CJP ने चलाया असम के भारतीय नागरिकों को कानूनी मदद देने का अभियान पैरालीगल कार्यकर्ताओं और स्थानीय और जिला स्तर के वकीलों को दी ट्रेनिंग

30, Aug 2019 | CJP Team

सिटिजन फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) ने असम में भारतीय नागरिकों को अपनी नागरिकता के दावे को अच्छी तरह पेश करने की ट्रेनिंग देने के लिए हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में पैरालीगल कार्यकर्ताओं और स्थानीय और जिला स्तर के वकीलों को उन कौशल और ट्रेनिंग से लैस कराया गया, जिनके जरिये वे सिटिजनशिप के जटिल मुद्दे को समझ सकें.

असम में 31 अगस्त को फाइनल NRC आएगा. इसके बाद इससे जुड़े कई मुद्दे उठेंगे. इन मुद्दों को ही समझाने के लिए जाने-माने वकीलों, न्यायविदों और कानून के जानकारों ने तीन दिन की पैरालीगल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था. यह नागरिकों को उनके दावों को अच्छी तरह रखने में मदद करेगी.

NRC ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किया गया था, जिनमें से अधिकतर लोग सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों से हैं। गुजरात में कानूनी सहायता प्रदान करने के अपने पुराने अनुभवों से प्रेरित होकर CJP ने अब NRC प्रभावित लोगों की मदद के लिए कदम उठाया है। CJP परिणाम उन्मुख वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम के साथ यह सुनिश्चित करेगी कि बुरी तरह प्रभावित जिलों में से 19 जिलों के प्रभावित लोगों को अपना दावा दाखिल करते समय उचित अवसर प्राप्त हो सके। CJP के इस प्रयास में आपके योगदान से कानूनी टीम की लागत, यात्रा,प्रलेखीकरण और तकनीकी खर्चों का भुकतान किया जाएगा। कृप्या प्रभावित लोगों की मदद के लिए यहाँ योगदान करें।

CJP की सेक्रेट्री तीस्ता सेतलवाड़ ने इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का मकसद समझाते हुए कहा, “जिन लोगों के नाम रजिस्टर से हटा दिए जाएंगे, उन्हें फॉरनर्स ट्रिब्यूनल (Foreigners Tribunals) में अपना दावा पेश करना होगा. CJP नहीं चाहता कि अच्छी कानूनी सलाह के अभाव में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़े. लिहाजा संगठन ने NRC जैसे जटिल मुद्दे के कानूनी पहलुओं को समझाने के लिए पैरालीगल ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया.”

This slideshow requires JavaScript.

सेतलवाड़ के मुताबिक, असम के 19 जिलों में CJP के 500 कार्यकर्ता हैं. इनमें से लगभग 100 कार्यकर्ताओं को गुवाहाटी की एक कार्यशाला में ट्रेनिंग दी गई. आने वाले महीनों में राज्य के दूसरे हिस्सों में ऐसी और भी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगीं.

इन कार्यशालाओं के अलावा प्रिंटेड और इलेक्ट्रॉनिक मैनुअल भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि गांव और जिला स्तर पर काम करने वाले वकील और पैरालीगल को NRC से जुड़े मुद्दे के कानूनी पहलुओं को ठीक से तरह से समझाया जा सके. इससे वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल में लोगों की नागरिकता के दावों को अच्छी तरह रख सकेंगे. फॉरनर्स ट्रिब्यूनल अब तक असम बॉर्डर पुलिस और चुनाव आयोग की ओर से भेजे केस को सुनते हैं और अक्सर उनके रुख, काबिलियत और जानकारी के बारे में उन पर सवाल उठाए जा चुके हैं.

CJP की यह कार्यशाला 22 से 24 अगस्त 2019, तक गुवाहाटी में हुई थी. और इसमें आशीष दासगुप्ता (कानूनी मामलों के विद्वान और सीनियर एडवोकेट, एचआरए चौधुरी ( लेखक, कानूनी मामलों के विद्वान और गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट), बिजन चंद्र दास ( त्रिपुरा के पूर्व एडवोकेट जनरल), बिकास रंजन भट्टाचार्य (त्रिपुरा के पूर्व एडवोकेट जनरल),मिहिर देसाई (सीनियर एडवोकेट, बांबे हाई कोर्ट), अब्दुल रहमान सिकदर (सीनियर एडवोकेट, गुवाहाटी हाई कोर्ट और मृणमय दत्ता (एडवोकेट, गुवाहाटी हाई कोर्ट) ने हिस्सा लिया. इनके अलावा जाने-माने विद्वान प्रोफेसर अब्दुल मन्नान (गुवाहाटी यूनिवर्सिटी), अमल कांति राहा ( पांडु कॉलेज में बांग्ला भाषा के पूर्व एचओडी) ने भी वर्कशॉप में हिस्सा लिया. जाने-माने अर्थशास्त्री अनंत कलिता (पूर्व चेयरमैन, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, एसबीआई), सिविल सोसाइटी मेंबर हरेश्वर बर्मन (पूर्व सदस्य AASU और Sanmilita Janogosthiya Sangram Samitee के संस्थापक सदस्य) और सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल बतिन खांडाकर ने भी अपने बहुमूल्य विचार रखे. इनामउद्दीन, मुल हक, अजीजुर्र रहमान, मुस्तफा खदम हुसैन जैसे जाने-माने वकीलों ने पैरालीगल कर्मियों के लिए आयोजित सत्र में उन्हें NRC से जुड़ मुद्दों की जानकारी दी.

इस कार्यशाला में कानूनी क्षेत्र में काम  करने वाले 100 वकीलों, पैरालीगल कर्मियों और अलग-अलग पृष्ठभूमियों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. आपसी संवाद और ट्रेनिंग मुहैया कराने वाले सत्रों में उन्हें NRC से जुड़े मुद्दों की बारीकियां समझाई गईं. ट्रेनिंग सत्र में पूरे असम से प्रशिक्षु आए थे. इनमें से कई तो दूर-दराज के इलाकों बारपेटा, बक्शा, चिरांग, धेमाजी, सोनितपुर और बोंगाईगांव से आए थे. कार्यशाला में NRC से जुड़ी सभी बारीकियों के अलावा सिटिजनशिप से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसले की जानकारी दी गई ताकि 31 अगस्त को NRC के पब्लिकेशन के बाद जटिल प्रक्रियाओं को समझा जा सके और नागरिकता के दावों को अच्छी तरह से पेश किया जा सके.

कार्यशाला में हरेश्वर बर्मन ने सलाह दी, “ये जटिल वक्त है और हम सभी को संयम के साथ तार्किक रुख अपनाना होगा.” वहीं दूसरी ओर बिकास रंजन भट्टाचार्य ने साफ कहा, “सिटिजनशिप का मुद्दा राजनीतिक है. और यह खास तरह के राजनीतिक आग्रह के कारण उठाया जा रहा है.” उन्होंने डिटेशन सेंटरों को “कॉन्सेन्ट्रेशन कैंप” करार दिया और कहा कि यह मानवाधिकार से जुड़ा  मुद्दा है.

सीनियर वकील मीहिर देसाई ने जो सलाह दी वह व्यावहारिक भी थी और प्रेरक भी. उन्होंने कार्यशाला में मौजूद लोगों से कहा, “आपका NRC के मुद्दे पर भावनाओं और संवेदनाओं से भरा होना ही पर्याप्त नहीं है. आपको पहले एक सक्षम वकील या लीगल प्रैक्टिशनर बनना होगा. और हम इसमें आपको पूरी मदद करेंगे, विचारों और रणनीति में हम आपके साथ होंगे. सलाह देंगे. लेकिन जमीन पर आपको लड़ना होगा. जीत या हार आपकी होगी. और यह इस पर निर्भर होगी कि हम ट्रिब्यूनल्स के सामने सामूहिकता के साथ कितने अच्छे तरीके से चुनौतियां पेश कर पाते हैं.”

असम में CJP के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर जमशेर अली ने कहा, “आज नागरिकता के मुद्दे की वजह से असम में बांग्ला भाषी लोगों से लेकर, धार्भामिक तथा भाषाई अल्पसंख्यक, गोरखा और यहां तक जनजातीय लोग भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लोगों की मौत हो रही है. कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली है. कुछ लोगों की मौत डिटेंशन कैंपों में हो चुकी है. सबसे ज्यादा दिक्कत विवाहित अनपढ़ महिलाओं के लिए है. लिस्ट बनने के बाद जिन लोगों के नाम इनमें नहीं होंगे वे सबसे ज्यादा कष्ट उठाएंगे. यही वजह है कि CJP इन लोगों की मदद के लिए उनके पास पहुंच रहा है. चाहे वे किसी भी धार्मिक या जातीय समुदाय के लोग हों, CJP बगैर किसी भेदभाव  के उनकी मदद करेगा. हमारा यह अभियान करुणा और कानूनी विशेषज्ञता से प्रेरित होगा. हम असम के सभी भारतीयों के लिए न्याय चाहते हैं.”

और पढ़िए –

असम में FT ने 63959 लोगों की गैरमौजूदगी में उन्हें विदेशी घोषित किया

सिटिज़न्स फॉर असम : उम्मीद और इंसाफ़ की तलाश में

असम के डिटेंशन कैंप में क़ैद 70 वर्ष की महिला शायद रिहाई तक जीवित न रह सके

क्या असम में नागरिकता निर्धारित करने वाली प्रक्रिया गरीब और पिछड़ों के खिलाफ पक्षपातपूर्ण है?

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top
Nafrat Ka Naqsha 2023