हेट स्पीच: गोवा में यति चेतनानंद सरस्वती ने मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ उगला ज़हर इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुसलमान तबक़े पर ‘शव-कामुकता’ का इल्ज़ाम लगाते हुए एक ऐसे केन्द्रीय क़ानून की मांग पर ज़ोर दिया जिससे ‘लव-जिहाद’ को नरसंहार और संगठित जुर्म के दर्जें में रखा जा सके.

28, Jun 2023 | CJP Team

‘हिंदू जनजागृति समिति’ की तरफ़ से गोवा में जारी 7 दिन के सालाना ‘हिंदू राष्ट्र महोत्सव’ में ज़हरीली हिंदुत्ववादी सियासत की पैरवी करने वाले ‘अखंड हिंदुस्तान मोर्चा’ की संत यति चेतनानंद ने फिर नफ़रती बयान के ज़रिए मुसलमान तबक़े पर निशाना साधा है. इस जलसे के दौरान उन्होंने मुसलमान तबक़े पर ‘शव-कामुकता’ और हिंदू औरतों को शिकार बनाने का आरोप लगाया है. 

देश में तेज़ी से फैल रही हिंसा की लहर को भड़काते हुए यति चेतनानंद ने हिंदू अवाम को मज़हब के नाम पर उकसाने की कोशिश की है. इस बयान में उन्होंने केंद्र सरकार से ‘लव-जिहाद’ को संगीन जुर्म क़रार देने की मांग भी उठाई है. उन्होंने कहा कि जबरन मज़हब बदलवाना नरसंहार की तरह ही संगीन और ख़तरनाक है. 

सीजेपी हेट स्पीच के उदाहरणों को खोजने और प्रकाश में लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन विषैले विचारों का प्रचार करने वाले कट्टरपंथियों को बेनकाब किया जा सके और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके। हेट स्पीच के खिलाफ हमारे अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सदस्य बनें। हमारी पहल का समर्थन करने के लिए, कृपया अभी दान करें!

पूरा बयान- 

‘मैं मंच पर खड़े होकर सैल्यूट देना चाहती हूं क्योंकि आज ‘द केरला स्टोरी’ ने हमारी बेटियों की हिफ़ाज़त के लिए पिछले 10-12 सालों से जारी हमारी जंग और काम को सच बताया है.’

‘जब हम महारानी पद्मिनी का नाम लेते हैं और जौहर की बात करते हैं तो लोग पूछते हैं क्यों महारानी पद्मिनी ने लड़ाई नहीं की? हमारे लिए बहुत सारे नज़रिए बन सकते हैं! मैं हर किसी से कहना चाहती हूं कि वह शव से बलात्कार करने वाली क़ौम से लड़ नहीं सकती थीं, जैसे कि आज हम भी शवकामुक क़ौम से लड़ रहे हैं. हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी का मामला हमारे सामने एक मिसाल है.’ 

‘ये लोग इस क़दर शवकामुक हैं कि औरत के मरने के बाद भी वो उसकी लाश के साथ बलात्कार करते रहते हैं. वो सामूहिक बलात्कार भी करते हैं. इसलिए यह तय करने के लिए कि ये लोग हमारी लाश तक हासिल न कर सकें महारानी पद्मिनी के सामने आग में कूदने के सिवाय और कोई दूसरा चारा नहीं था, इससे यह तय होता था कि उनका जिस्म जलकर ख़ाक हो जाएगा.’

‘हमें लव जिहाद के मुद्दे पर एक केंद्रीय क़ानून की ज़रूरत है, एक ऐसा सख़्त क़ानून जो इन जिहादियों की रूह को डरा कर रख दे. जिन राज्यों में BJP नहीं है वहां जबरन धर्म परिवर्तन के मामले हर रोज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं. हमारी बेटियां लव जिहाद के शिकंजे में फंस कर धर्म बदलने को मजबूर हैं. यहां तक की जिन राज्यों में लव जिहाद के मामलों को देखने के लिए कोई क़ानून है वहां भी यह काफ़ी नहीं है.’   

‘केंद्र सरकार को लव जिहाद के मामलों को नरसंहार या संगठित जुर्म के दर्जे में रखना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि ये लोग शव कामुकता से पीड़ित हैं. ये औरत के मरने बाद भी उसका बलात्कार करते हैं, हमें एक सख़्त क़ानून लाना चाहिए जिससे कि इस गुनाहगार क़ौम के पास हिंदुस्तान में रहने का कोई रास्ता न बचे.’

‘हमें आज से ही केंद्र के सामने ये मांगें रखने की ज़रूरत है, जिससे कि हमारी अपनी बहन-बेटियों की हिफ़ाज़त तय की जा सके. हमें समझने की ज़रूरत है कि सिर्फ़ बेटियां ही नहीं, सारी औरतें इनके निशाने पर हैं. शादीशुदा औरतें भी इनके निशाने पर हैं. इस मांग के साथ सामने आना बेहद अहम है, क्योंकि सिर्फ़ अभी हमारी विचारधारा की सरकार सत्ता में है.’ 

वीडियो देखें –  

गोवा में इस सभा में नफ़रती बयानों के ज़रिए मुस्लिम समुदाय पर अनेक हमले किए गए हैं. इसमें देश भर से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीक़ों से लोगों ने शिकरत की है. श्री विद्याधिराज हॉल, श्री रामनाथ देवस्थान, पोड़ा के बंडोरा, गोवा आदि अलग-अलग जगहों पर ऐसे भगवा दहशतगर्दी को बढ़ावा देने वाले जलसे किए गए हैं. इन सभाओं में ‘लव-जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘झटका बनाम हलाल’, ‘काशी मथुरा मुक्ति’, ‘धर्म परिवर्तन’, ‘गौ हत्या’, ‘क़िलों पर इस्लामिक हमले’ और ‘बांग्लादेश व पाकिस्तान में हिंदुओं पर मुक़दमों’ को लगातार घेरे में रखा गया है. नाज़ुक मसलों को उठाकर हिंदुस्तान की साझा तहज़ीब को तोड़ने का हिंन्दुत्ववादी नशा इन दिनों पूरे उबाल पर है. CJP इन नफ़रती बयानों की शिनाख़्त कर नफ़रत को रोकने के लिए लगातार काम कर रही है.    

और पढ़ें: 

Savarkar’s grandson calls for trade boycott of Muslims: HJS, GOA  

Hindu Janagaruti Samiti (HJS) & Karnataka links

Its live-in and gay ties whip up cyclones like Biparjoy: HJS, Goa

Now, a Goa outfit wants film on ‘Portuguese horror’

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top
Nafrat Ka Naqsha 2023