बिना रोक-टोक दमन से दिल्ली फ़ैला नफ़रती बयानों का सिलसिला पूरे भारत में मुसलमानों के ख़िलाफ़ अपमानजनक और अमानवीय नफ़रती बयानों की हवा तेज़ी से फैल रही है.
28, Aug 2023 | CJP Team
नफ़रती बयानों की एक नई धारा पूरे देश में तेज़ी से फैल रही है क्योंकि राजनीति के दक्षिणपंथी धड़े से जुड़े लोगों ने अनेक जगहों पर भड़काऊ बयान दिए हैं.
नई दिल्ली में जय भगवान गोयल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और हिंदू यूनाईटेड फ़्रंट के प्रमुख ने मुसलमान समुदाय पर निशाना साधते हुए जन संबोधन के दौरान भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया. गोयल ने इस दौरान अपमानजनक बयान भी दिए और हिंदू जनता को हथियारबंद होने के लिए भड़काया. इससे जुड़ा एक वीडियो 8 अगस्त, 2023 को ट्विटर पर प्रसारित हुआ था.
सीजेपी हेट स्पीच के उदाहरणों को खोजने और प्रकाश में लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन विषैले विचारों का प्रचार करने वाले कट्टरपंथियों को बेनकाब किया जा सके और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके। हेट स्पीच के खिलाफ हमारे अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सदस्य बनें। हमारी पहल का समर्थन करने के लिए, कृपया अभी दान करें!
Location: New Delhi
BJP leader and Hindu United Front head Jai Bhagwan Goyal delivered hate speech demonizing Muslims and called on Hindus to buy weapons. pic.twitter.com/F9LhIt1oDO
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) August 8, 2023
इसी बीच नानी, दमन और दीव में अखंड भारत संकल्प दिवस का निरक्षण करने के लिए आयोजित विश्व हिंदू परिषद् के एक प्रोग्राम में बजरंग दल का जाना-माना चेहरा काजल शिंगला ने मुसलमानों के ख़िलाफ़ भाषणबाज़ी की. शिंगला ने अपने भाषण में अपमानजनक तरीक़े से मुसलमानों की तुलना कीड़े मकोड़े से करते हुए दुश्मनी और हिंसा बढ़ाने वाले भड़काऊ बयान दिए. उन्होंने कहा- ‘’हम नहीं जानते कि अखंड भारत क्या है, हमारे पास रोहिंग्या आते रहे हैं और इसके अलावा कुछ पुराने कीड़े-मकोड़े भी यहां आज तक मौजूद हैं.’’
उनके भाषण का भीड़ ने हंसकर, तालियों के साथ स्वागत किया है. इस वीडियो को 8 अगस्त, 2023 को अपलोड किया गया था.
हाल ही में हरियाणा के सिंगर्स बीरू कटारिया, राहुल पुठी और एस एस राना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक गाना पोस्ट किया है जिसमें गौ- हिंसा और मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा को भड़काने का प्रयास किया गया है. एक गाने के बोल हैं – “ध्यान से सुन लो कटवो. तुम्हें ज़िंदा फूकेंगे. गोलियों को प्रसाद के जैसे बांटेगें.” को 347 हज़ार दर्शक देख चुके हैं. इससे इन प्लेटफ़ार्म्स की विषय सामग्री प्रमोट करने के पैमानों के बारे में भी पता चलता है.
Three days ago, Haryana-based singers Biru Kataria, Rahul Puthi & SS Rana posted a song on @YouTube that glorifies cow vigilantism & calls for burning Muslims alive.
“Dhyan se sun lo Katwo, Tumhe Zinda Phuke ge (Listen carefully Muslims, we will burn you alive),” reads the… pic.twitter.com/uA3toQQl6r
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) August 8, 2023
एक विशेष धार्मिक समुदाय को हानि पहुंचाने की पुकार के कारण इस वीडियो का कंटेट आपत्तिजनक माना जा रहा है. इस घटना ने हिंसा और नफ़रती बयानों को प्रमोट करने में यूट्यूब की भूमिका को भी चिन्हित किया है. हालांकि सबरंग इंडिया ने संज्ञान लिया है कि इस समय यूट्यूब के तय मानकों का उल्लंघन करने के कारण इस वीडियो को हटा लिया गया है.
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भारत की सांख्यकीय बुनावट पर भी सवाल किया है. धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग पर सवाल करने पर कांग्रेस नेती कमलनाथ ने कहा – “हर किसी का अपना विचार है. अगर इस समय देश में 82 प्रतिशत हिंदू हैं तो ये देश क्या है, अगर 82 प्रतिशत हिंदू हैं.”
इस महीने से पहले एक RJD नेता ने मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ़ के प्रमुख कमलनाथ के पुत्र MP नकुल कमलनाथ को बागेशवर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए आड़े हाथों लिया था. RJD के शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस MP नकुल कमल नाथ को धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत का आरोप लगाया था क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री खुले तौर पर भारत को हिंदू राष्ट्र मे बदलने की वकालत करते रहे हैं.
Asked about #DhirendraShastri‘s demand for #HinduRashtra, #Congress leader #KamalNath said “Everyone has their own views. Today if 82 per cent are #Hindus in our country, then what nation is this? If 82 per cent are Hindus?”.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/mcVHvKPjUs
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) August 8, 2023
इसके अलावा हरिद्वार, उत्तराखंड का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर तेज़ी से फैल रहा है जिसमें एक मंदिर के मुखिया द्वारा मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रती बयान न देने की अपील के बाद हिंदुत्व विचारधारा के नाराज़ समर्थक अपना पक्ष रख रहे हैं. उन्हें टोकने वाली स्त्री ने कहा कि – ‘’उनसे मुसलमानों के बारे में कुछ न कहने के लिए कहा गया है, हमें मुसलमानों के बारे में जो अच्छा लगता है हम कहेंगें.’’
View this post on Instagram
इसके अलावा हिंदुत्व विचारधारा के समर्थक कुछ संतों ने यूनिफ़ार्म सिविल कोड के पक्ष में एक भाषण आयोजित किया था जिसमें कुछ वक्ताओं ने इस आयोजन में सांप्रदायिक भाषण दिए. कथित जनसंख्या के आंकड़ों पर बात करते हुए एक स्पीकर ने भीड़ से कहा कि कैसे मेवात में 50 प्रतिशत आबादी हिंदू हुआ करती थी जो अब घटकर सिर्फ़ 15 प्रतिशत रह गई है. ये वीडियो 9 अगस्त, 2023 को ट्विटर पर तेज़ी से फैल गया था.
Location: Haridwar, Uttarakhand
A group of monks organized an event in support of the Uniform Civil Code (UCC) where some of the speakers delivered communal speeches. pic.twitter.com/impXwLghce
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) August 9, 2023
और पढ़ें-
Far right, Hindutva leaders stoke communal fires across India
Five hate speeches given by Suresh Chavhanke in July, CJP moves NCM
CJP escalates complaint against Times Now Navbharat show on Gyanvapi Mosque to NBDSA
Supreme Court finds self-regulation of TV to be “ineffective”, will frame stringent laws