अगहनी जुमा: किसान फसल की पूजा करते हैं और मुस्लिम अदा करते हैं नमाज वाराणसी की गलिओं से कौमी एकता की एक सैंकड़ो साल पुरानी, नायाब मिसाल

21, Nov 2022 | फ़ज़लुर रहमान अंसारी

वाराणसी। दिनांक 18 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार। यानी जुमे का रोज़। इस शुक्रवार को अगहनी जुमे के नाम से जाना जाता है। वैसे तो जुमे के रोज़ हर एक मस्जिद गुलज़ार रहती है और मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन मस्जिदों में नमाज़-ए-जुमा अदा करते हैं। हर एक मस्जिद में भीड़ रहती है। इस बार “अगहनी जुमा” है। साल में एक दिन समस्त बुनकर समुदाय इस रोज़ काम बंद कर ईदगाह मछली मंडी चौकाघाट और पुराना पुल पर स्थित कोहना ईदगाह में नमाज़ अदा करते हैं। ये रवायत कई सदियों से बनारस में चली आ रही है। यह अगहनी जुमा सिर्फ बनारस में मनाया जाता है।

इस पारंपरिक अगहनी जुमे की नमाज जो सिर्फ बनारस में ही पढ़ी जाती है, के सम्बन्ध में बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी से तालुक रखने वाले नूरुल हसन साहब ने बताया, ”अगहनी जुमे के नमाज़ की यह परम्परा लगभग 450 साल पुरानी है। उस वक़्त देश में प्रचंड सूखा पड़ा था। जिसकी वजह से किसान और बुनकर दोनों परेशान थे। बारिश नहीं हो रही थी जिसके कारण किसान खेती नही कर पा रहे थे। जबरदस्त मंदी की वजह से बुनकरों के बुने हुए कपड़े भी नहीं बिक रहे थे। उस वक्त हर तरफ भुखमरी का आलम था। तब उस वक्त बुनकरों ने अपने-अपने कारोबार को बन्द कर के अगहन के महीने में जुमे के दिन ईदगाह में इकठ्ठा होकर नमाज़ अदा कर अल्लाह की बारगाह में दुआएं मांगी थीं। उसके बाद अल्लाह के रहमो करम से बारिश हुई और देश में खुशहाली आई। बुनकरों के कारोबार भी चलने लगे। तब से इस परंपरा को बनारस में मनाया जाने लगा।”

सीजेपी का ग्रासरूट फेलोशिप प्रोग्राम एक अनूठी पहल है जिसका लक्ष्य उन समुदायों के युवाओं को आवाज और मंच देना है जिनके साथ हम मिलकर काम करते हैं। इनमें वर्तमान में प्रवासी श्रमिक, दलित, आदिवासी और वन कर्मचारी शामिल हैं। सीजेपी फेलो अपने पसंद और अपने आसपास के सबसे करीबी मुद्दों पर रिपोर्ट करते हैं, और हर दिन प्रभावशाली बदलाव कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इसका विस्तार करने के लिए जातियों, विविध लिंगों, मुस्लिम कारीगरों, सफाई कर्मचारियों और हाथ से मैला ढोने वालों को शामिल किया जाएगा। हमारा मकसद भारत के विशाल परिदृश्य को प्रतिबद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ जोड़ना है, जो अपने दिल में संवैधानिक मूल्यों को लेकर चलें जिस भारत का सपना हमारे देश के संस्थापकों ने देखा था। CJP ग्रासरूट फेलो जैसी पहल बढ़ाने के लिए कृपया अभी दान करें

जब जब देश की अवाम और इंसानियत के ऊपर मुसीबतें आती हैं, तो बनारस के सारे बुनकर अगहन के महीने में अपने-अपने कारोबार को बंद कर ईदगाह में इकठ्ठा हो कर अगहनी जुमे की नमाज अदा करने हजारों की तादाद में पहुंचते है। नमाज़ के बाद वह सभी अपने-अपने कारोबार में बरक्कत और खेती किसानी व फसलें लहलहाने और मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं मांगते हैं।

हर वर्ष की भांति इस साल भी अगहनी जुमे की नमाज चौकाघाट मछली मंडी के पास स्थित ईदगाह में शुक्रवार को अदा की गई। जिसमें बाईसी तंजीम की जानिब से गुजारिश की गई कि उस दिन सभी बुनकर अपना-अपना करोबार बन्द कर चौकाघाट ईदगाह पहुंचकर अगहनी जुमे की नमाज़ अदा करें और दुआओं में शामिल हों। यहां पर नमाज़ के बाद पूरे शहर भर में दान देने का भी सिलसला चलता है। ज़रूरमंदों को कपड़े भोजन और कई अन्य चीज़ें बंटी जाती हैं। हिंदू किसान अपनी गन्ने की फसल को बेचने ईदगाह के पास आते हैं और नमाज़ अदा कर बाहर निकलने वाले मुस्लिम गन्ना खरीद कर अपने घरों को लौटते हैं।

यही है काशी की गंगा जमुना तहज़ीब और साझी विरासत जिसकी वज़ह से बनारस एकता के सूत्र में बंधा है।

फ़ज़लुर रहमान अंसारी से मिलें

Fazlur Rehman Grassroots Fellow

एक बुनकर और सामाजिक कार्यकर्ता फजलुर रहमान अंसारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। वर्षों से, वह बुनकरों के समुदाय से संबंधित मुद्दों को उठाते रहे हैं। उन्होंने नागरिकों और कुशल शिल्पकारों के रूप में अपने मानवाधिकारों की मांग करने में समुदाय का नेतृत्व किया है जो इस क्षेत्र की हस्तशिल्प और विरासत को जीवित रखते हैं।

और पढ़िए

वाराणसी: नौ दिवसीय शान्ति सद्भावना पदयात्रा का शानदार आगाज़

उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर चुनार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

वाराणसी: देश की एकता और सद्भाव के लिए सत्संग और पदयात्रा

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top
Nafrat Ka Naqsha 2023