‘आज तक’ के ‘मज़ार जेहाद’ प्रोग्राम पर CJP ने की कारवाई! NBDSA में शिकायत दर्ज! मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के लिए CJP ने सुधीर चौधरी के ‘मज़ार जेहाद’ प्रोग्राम को शिकायत के कटघरे में खड़ा किया है.

13, May 2023 | CJP Team

CJP (Citizens for Justice and Peaceने 6 अप्रैल को प्रसारित “आज तक” के शो पर चिंता जताते हुए NBDSA (News Broadcasting Digital & Standards Authority) में शिकायत दर्ज की है. ‘ब्लैक एंड व्हाईट’ नाम से प्रसारित इस प्रोग्राम में सुधीर चौधरी मौजूदा सियासी मामलों और ख़बरों का जायज़ा लेते हैं. इसी कड़ी में एक प्रोग्राम में उन्होंने ‘अवैध मज़ारों’ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड़ में मुसलमान तबक़ा मज़ार बनाकर सरकारी और जंगल की ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रहा है. उन्होंने मज़ार के नाम पर जंगल की ज़मीन हड़पने के दावे को एक ‘ग्राउंड रिपोर्ट’ के साथ साबित करने की कोशिश भी की. CJP ने NBDSA में दर्ज शिकायत में कहा है कि इस प्रोग्राम को पेश करते हुए एंकर ने सही आंकड़े नहीं दिए हैं और मुसलमान समुदाय पर इल्ज़ाम लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है.

यहां तक की सुधार चौधरी ने ये दावा भी कर डाला कि जब इन मज़ारों को बुल्डोज़र से तोड़कर जांच की जाती है तो इनमें किसी इंसान के दफ़न होने का सबूत नहीं मिलता है. हालांकि उन्होंने इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया न ही किसी स्त्रोत की जानकारी दी.

सीजेपी हेट स्पीच के उदाहरणों को खोजने और प्रकाश में लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन विषैले विचारों का प्रचार करने वाले कट्टरपंथियों को बेनकाब किया जा सके और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके। हेट स्पीच के खिलाफ हमारे अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सदस्य बनें। हमारी पहल का समर्थन करने के लिए, कृपया अभी दान करें!

इसी तर्ज पर प्रोग्राम में उन्होंने उत्तराखंड़ में 2001 और 2023 के आंकड़ों की तुलना करते हुए मुसलमान आबादी में बढ़ोतरी की तरफ़ इशारा किया. जबकि पेश आंकड़े ठोस और सच न होकर अनुमान की बुनियाद पर जारी किए गए थे. इसके अलावा शो के अंत में उन्होंनें ट्विटर यूज़र्स से #MazaarJihad के साथ विचार साझा करने की अपील भी की. नतीजे में अनेक यूज़र्स ने मज़ार जेहाद की प्रोपगैंड़ा ख़बर की गिरफ़्त में आकर अनेक ट्वीट किए.

नफ़रत फैलाने के प्रोपगैंड़ा पर कारवाई करते हुए CJP ने दर्ज शिकायत में लिखा कि ‘’NBDSA के नियमों और पत्रकारिकता की नैतिकता का पालन करने वाला कोई भी पत्रकार ख़बर को आंकड़ों की बुनियाद पर शांति से पेश करता कि राज्य की सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तराखंड में अवैध मज़ारों की शिनाख़्त की गई है.

लेकिन व्यवसायिक इलेक्ट्रानिक मीडिया में एंटी-मुस्लिम नज़रिए को गढ़ने वाले पत्रकारों में से एक सुधीर चौधरी ने इस बार सभी हदें पार कर दीं. बल्कि उन्होंने अपने दर्शकों को सुझाव भी दिया कि – ‘ऐसी मज़ारों को खोजें और फ़ौरन पुलिस में रिपोर्ट करें’.’’

CJP ने शिकायत में ये भी कहा है कि फ़ारेस्ट डिपोर्टमेंट ने एक ऑफ़िशियल रिपोर्ट के ज़रिए सुधीर चौधरी के शो की हक़ीक़त उजागर की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ जंगल की ज़मीन पर अवैध मज़ारों से ज़्यादा अवैध मंदिर हैं. इससे पूर्वाग्रहों की बुनियाद पर तैयार प्रोग्राम का मक़सद साफ़ ज़ाहिर होता है.

पूरी शिकायत यहां पढ़ें-

 

और पढ़ें-

CJP CALLS OUT AAJ TAK FOR CALLING ALLEGED ILLEGAL MAZAARS AS “MAZAAR JIHAD”

CJP MOVES NBDSA AGAINST AAJ TAK’S ‘BLACK AND WHITE SHOW’ FOR SPREADING COMMUNAL PROPAGANDA

CJP IMPACT: NBSA PULLS UP AAJ TAK FOR COMMUNAL CONTENT DURING AYODHYA VERDICT COVERAGE

संगमनेर के अहमदनगर पुलिस-थाने में सुरेश चव्हाणके के ख़िलाफ़ CJP ने शिकायत की

हेट स्पीच: गोवा में यति चेतनानंद सरस्वती ने मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ उगला ज़हर

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Go to Top
Nafrat Ka Naqsha 2023