भीम आर्मी का कारवां पहुँचा भीमा कोरेगांव चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में फिर निकली जोशीले मस्तों की एक टोली !
02, Jan 2019 | CJP Team
देखिये किस प्रकार चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में भीम आर्मी और उनके हज़ारों समर्थकों का कारवां १ जनवरी २०१९ को पुणे के नज़दीक स्थित भीमा कोरेगांव पहुँचा. ठीक एक साल पहले यहाँ भीमा कोरेगांव की लड़ाई की २०० वी जयंती पर आए हज़ारों दलित – बहुजन परिवारों पर पथराव करके हुम्ला किया गया था. पिछले साल गाँव में आए दलितों का बहिष्कार किया गया था और दुकानों को ज़बरदस्ती बंद रखा गया था ताकि वे पानी की एक बोतल तक ना खर्रेड पाएं. इस साल भीम आर्मी के कारवां में जोश था, नई उमंग थी और ये पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ.
और पढ़िए-
भीमा-कोरेगांव शौर्य दिवस की 201वीं बरसी
शौर्य दिवसः भीमा-कोरेगांव में इकट्ठा हुए दलित समुदाय के लोग