हमें न्याय की उम्मीद है: दुरैया जाफरी तीस्ता सीतलवाड़ के साथ बातचीत में
20, Nov 2018
ज़किया जाफरी केस की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 26 नवम्बर को होगी। इस सिलसिले में तीस्ता सीतलवाड़ से बात करते हुए ज़किया जाफरी की बहू दुरैया जाफरी ने कहा के सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद में उन्होंने सूरत से दिल्ली तक का सफर तय किया है। उन्होंने दावा किया के कोर्ट ने पूर्व गुजरात डिरेक्टर जनरल आर बी श्रीकुमार ने एवं पूर्व वरिष्ट पुलिस अफसर राहुल शर्मा ने पेश किये हुए सबूतों और एफिडेविट को नज़रअंदाज किया था। उन्होंने ये आशा व्यक्त की कि इस बार इन सबूतों को बराबर महत्व मिलेगा।
Related:
Zakia Jafri Case: Bringing the High and Mighty to Justice