प्रेम जन्म भूमि – एक कदम शांति की ओर सर्वोच्च न्यायलय में हमारी याचिका का समर्थन करें
08, Feb 2018 | CJP Team
देश के कोने कोने से अलग अलग व्यवसायों से जुड़े तीस से अधिक लोग, जो हज़ारों हिन्दुस्तानियों की तरह की अमन की इच्छा रखतें हैं, आज CJP के साथ मिल कर सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद के केस में हस्तक्षेप कर रहे हैं| हमारी प्रार्थना है की संवैधानिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाए और इस मामले को किसी आम संपत्ति विवाद की तरह नहीं निपटाया जाए| हम सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करते हैं की धर्म के आधार पर इस ज़मीन का फैसला न हो, क्योंकि अब तक चली नफरत की राजनीति के कारण आज इस केस के ज़रिये भारत की संवैधानिक बुनियाद दांव पर लग गयी है|
आप सर्वोच्च न्यायलय में हमारी याचिका का हिंदी अनुवाद यहाँ पढ़ सकते हैं –
आप हमारी ऑनलाइन याचिका का हिंदी अनुवाद यहाँ पढ़ सकते हैं –
याचिका का समर्थन करने के लिए यह बटन दबाइए – हाँ मैं अयोध्या में शांति चाहता / चाहती हूँ
हम आपके समर्थन के लिया आपके आभारी हैं . सभी भारतीयों से हमारा नम्र निवेदन है की कृपया हिंसा, आक्रोश और नफरत का अंत कीजिये . उस ज़मीन का इस्तेमाल किसी सार्वजनिक हित के लिए होना चाहिए . कृपया धर्म के नाम पर द्वेष मत फैलाइए .