ऋचा सिंह ने हाल ही में UPPSC की परीक्षा में हुए पेपरलीक और उसपर सरकार के बेपरवाह रवैये पर कहा कि सरकार की मंशा ही नहीं है नौजवानों को नौकरी मिले और इसलिए वह चाहती ही है नहीं है कि परिक्षाएँ पूरी पारदर्शिता के साथ हो, छात्र इसी तरह अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करने में समय लगा दें और यही बात हम छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है कि इस सरकार के रहते हुए कि कैसे अपनी लोकतांत्रिक मांगों के लिए और अपने रोज़गार के अधिकार के लिए एकजुट होकर हम लड़ें.सरकार लगातार सभी चाहत्रों के लिए लड़ने वाले छात्रों को आपराधिक बताकर उनकी अधिकारों की लड़ाई को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है.