Site icon CJP

MSP: किसानों की जीत या एक और जुमला?

मोदी सरकार ने हाल ही में किसानो को दिए जाने वाले MSP में इज़ाफा किया है. कुछ अख़बार और ऑनलाइन न्यूज़ एजेंसीज इसे ‘ऐतिहासिक’ बता रहे हैं. पर आखिर सच्चाई क्या है? क्या ये MSP, स्वमिनाथन कमिटी सिफारिशों के अनुरुप है? क्या किसानों तक यह MSP पहुचाने का सरकार के पास कोई ज़रिया है?  इस विडियो में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा के कॉo डॉo अशोक धवले साफ़-साफ़ बताते है कि मोदी सरकार की ये घोषणा न सिर्फ बोगस है, बल्कि किसानों और देशवासियों की आँखों में धूल झोंकने का एक और बहाना है.

YouTube Poster