आवे मारिया, हसन-हुसैन और जय मंगल मूर्ति की आवाजें मेरी अंतश्चेतना का हिस्सा हैं। महेश भट्ट हिन्दू पिता (नाना भट्ट) और मुस्लिम माँ (शिरीन) के बेटे, मुंबई के हिन्दू वर्चस्व वाले क्षेत्र शिवाजी पार्क में बैठे हुए हैं। शिक्षा पाई ईसाई स्कुल डॉन बोस्को में पर वे कहते हैं...
Hindi Kahaniya
राम लखन की कहानी
वह एक सर्द सुबह थी| जाड़े की धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली चल रही थी| इस लिए मौसम सर्द तो था ही पर खुश्क भी था| जब राम लखन लखनऊ के अपने छोटे से घर से स्कूटर धोने के लिए बाहर निकला तो उसने आसमान पर नजर डाली तो उस वक्त उसके मन में कुछ और ख्याल आ रहे थे| बच्चों को तो...
लारा की कहानी – खोराक और श्रद्धा
हैदराबाद अपने चाचा की शादी में हाजरी देने के लिए तेरह साल की लारा बहुत ही उत्साहित होकर गई थी। उसके नए कपडे और जो गहने वो पहनने वाली थी वो फूल और सबसे विशेष हाथो में मेहँदी। चाचा की होने वाली बीवी की एक झलक देखने के लिए वो तड़प रही थी। लेकिन उसको दूसरे दिन तक इंतेजार...
कहानी लाला और कबीर की
स्कूल के उस रास्ते से आते जाते दोनों की दोस्ती हुई थी, जो रेल की पटरी के किनारे किनारे जाता हैं। शहर में दो ही स्कूल थे। उन में से एक में वे दोनों यानी लाला और कबीर पढ़ते थे। कबीर अपने कंधे पर बस्ता लटकाये अपने काल्पनिक दोस्तों से बातें करता हुआ मुख्य बाजार को जाने...