Site icon CJP

CJP ने NCM से प्रवीण तोगड़िया की ‘हेट स्पीच’ के ख़िलाफ़ शिकायत की

प्रवीण तोगड़िया ने दिसंबर 2022 से मई 2023 के बीच असम और उत्तर भारत के कई इलाक़ों में नफ़रती बयान दिए हैं. इन बयानों के ज़रिए ख़ास तौर पर हिंदू अवाम को मुसलमान आबादी के ख़िलाफ़ भड़काने की कोशिश की गई है. 2 जून को सिटिज़न्स फॉर जस्टिस एंड पीस (CJP) ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) से प्रवीण तोगड़िया की शिकायत की है. 

प्रवीण तोगड़िया ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद’ के संस्थापक और अध्यक्ष हैं. फर्जी ख़बरों और बनावटी आंकड़ों से लैस नफ़रती बयानों के कारण वो अक्सर चर्चा में रहते हैं. अनेक जगहों पर उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय पर निशाना साधकर नफ़रती हवा को तूल देने की कोशिश की है. 

सीजेपी हेट स्पीच के उदाहरणों को खोजने और प्रकाश में लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन विषैले विचारों का प्रचार करने वाले कट्टरपंथियों को बेनकाब किया जा सके और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके। हेट स्पीच के खिलाफ हमारे अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सदस्य बनें। हमारी पहल का समर्थन करने के लिए, कृपया अभी दान करें!

CJP अपने हेट वॉच कैंपेन  (Hate watch campaign) के ज़रिए देश भर में नफ़रती बयानों और प्रोपगैंडा ख़बरों के ख़िलाफ़ सक्रिय है. CJP ने सार्वजनिक जगहों पर अवाम के बीच ऐसी नफ़रती बयानबाज़ियों पर कड़ी नज़र रखी है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) में दर्ज शिकायत में CJP ने इन भाषणों के ख़ास हिस्सों को केंद्र में रखा है. कुछ बयानों और घटनाओं का हवाला पेश करते हुए CJP ने आयोग से फ़ौरन कारवाई की मांग की है.

मालावा मध्य प्रदेश- 16 मई, 2023 

मालवा में बयान देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने लव-जिहाद के मामले पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून लाने का मुद्दा उठाया और हिंदुओं को उकसाने की कोशिश की. ‘आंख के बदले आंख’ का नारा लगाते हुए उन्होंने यह बेबुनियाद दावा भी पेश किया कि अगले 50 सालों में मुसलमान आबादी में तेज़ी से इज़ाफ़ा होगा और फिर हिंदुस्तान अफ़गानिस्तान में बदल जाएगा. उन्होंने यह दावा भी कर डाला कि अभी से 2000 साल पहले ईसाई मज़हब का वजूद नहीं था और सभी लोग हिंदू थे. 

झाबुआ, मध्य प्रदेश, 19 मई, 2023

चोयल अस्पताल में आयोजित सभा में बोलते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि रियाद में एक छोटा सा क़स्बा है जहां 6,000 साल पुराना शिवलिंग मौजूद है. इसके अलावा एक और मनगढ़ंत आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पिछले 2,000 सालों में 500 करोड़ हिंदुओं को मारा गया है.’ 

मांडीदीप, मध्य प्रदेश, 14 मई, 2023

इस हिंदुत्ववादी आयोजन में प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से काशी- मथुरा में मस्जिद की जगह मंदिर बनाने की हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि ‘हमने कहा था कि हम मंदिर बनाएंगे, तो अगर आप इससे सहमत नहीं हैं तो हम आपके सीने पर चढ़कर मंदिर बनाएंगे.’ 

अमला, मध्य प्रदेश 13 मई, 2023 

तोगड़िया ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद हिंदू तबक़े को ‘शरीर, आत्मा और समृद्धि’ के लिए तैयार रहने की शपथ दिलाई. उन्होंने हनुमान चालीसा सेंटर्स की अपील भी की ताकि किसी मुसलमान या ईसाई की तरफ़ से ख़तरा पैदा होने पर हिंदू समुदाय एक साथ खड़ा हो सके.  

इटारसी मध्य, प्रदेश, 12 मई, 2023 

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमान क़ौम के लोग अपनी आबादी बढ़ाकर मुग़ल काल के बराबर करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगले 50 सालों में मुसलमानों की जनसंख्या का आंकड़ा 22% से बढ़कर 40% तक हो जाएगा. संदेह और डर के माहौल को तूल देते हुए उन्होंने कहा कि देश 78% हिंदू औरतें महफ़ूज़ नहीं महसूस करती हैं, भविष्य में ये हालात और भी ख़राब हो सकते हैं. 

मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार, 2 मार्च 2023 

MPS साइंस कॉलेज में अखिल हिंदू परिषद (AHP) के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले वक़्त में भारत दारूल इस्लाम बन जाएगा. तोगड़िया ने कहा कि अवाम के रवैय्ये से ज़ाहिर होता है कि अगले 10 सालों में ऐसा होना मुमकिन है.

जींद, हरियाणा, 28 जनवरी 2023 

अखिल हिंदू परिषद की सभा मे बोलते हुए प्रवीण तोगाड़िया ने गुजरात मॉडल की जमकर सराहना की. इस दौरान उन्होंने गुजरात दंगों में अपनी भूमिका का भी जिक्र किया और अपने संगठन से जुड़ने की अपील की. 

पलवल, हरियाणा, 23 जनवरी, 2023

अखिल हिंदू परिषद के मंच से बोलते हुए उन्होंने लव-जेहाद पर क़ानून की पैरवी की और जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लाने की बात की. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेशियों को भारत से खदेड़ने का मुद्दा भी उठाया. 

उन्होंने सभा में शामिल लोगों कोसमृद्ध हिंदू, सुरक्षित हिंदू, हर हिंदू की शपथ भी दिलाई. जवाब में भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाए. 

करीमगंज, असम, 11 दिसंबर 2022

इस सभा में तोगड़िया ने बयान दिया कि हिंदू समुदाय के अलावा वो किसी और समुदाय के SP, PM, DM के लिए नियम निर्धारित करेंगे. 

नफ़रत से सींचे ऐसे बयान एकता की साझी रिवायत पर हमला हैं. इससे जनता में नफ़रत की खाई चौड़ी होती है. भारत जैसे मुल्क के सामने जो पहले ही तमाम तरह के भेदभाव और पूर्वाग्रहों से लड़ रहा है ऐसे नफ़रती बयान एकता, अमन और अखंडता पर बड़ा ख़तरा बनकर पेश आते हैं. ऐसे बयान नज़रिये और सामाजिक तानेबाने को बुरी तरह प्रभावित करते हैं. 

वो गुजरात दंगे के वक़्त से ही ऐसे हंगामाख़ेज़ नफ़रती बयान देने के लिए जाने जाते हैं. इन भाषणों को बहुत बार भीड़ का भारी समर्थन भी मिलता है. ज़ाहिर है कि प्रवीण तोगड़िया जनता की धार्मिक भावनाओं की रग पकड़ कर, हिंसा के लिए उकसा कर, सियासी मक़सद हासिल करने के प्रयास में मशग़ूल हैं. 

इस शिकायत में यह भी दर्ज है कि प्रवीण तोगड़िया पर लगाम लगाने के प्रयास में CJP पहले ही ज़िला और प्रदेश स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी है. 5 मई, 2022 को CJP ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) में तोगड़िया के 24 अप्रैल के भाषण पर शिकायत दर्ज की थी. इस भाषण में वो बांग्लाभाषी मुसलमानों को बाहरी (विदेशी) कहकर खदेड़ने की बात करते हुए शपथ दिलाकर उनके जातीय संहार की मांग पेश कर रहे थे. 

नतीजे में आयोग ने इसपर फ़ौरी कारवाई की है और 13 मई 2022 को असम के चीफ़ सेक्रेटरी से तुरंत एक्शन लेने को कहा. हालांकि अपील के बाद राज्य सरकार ने कोई ठोस क़दम नहीं उठाया. CJP ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से Indian Penal Code (IPC) के तहत तोगड़िया पर ठोस कार्रवाई की मांग की रखी है. नफ़रती बयान के प्रभाव पर रोशनी डालते हुए CJP ने दर्ज शिकायत में कहा है कि– ऐसे बयान चीज़ों को ख़राब करते हैं, और अलग अलग राजनीतिक दलों के अनुयायियों में सांप्रदायिक भेदभाव, दुश्मनी और नफ़रत को बढ़ावा देते हैं. 

CJP ने कहा है कि तोगड़िया के भाषण आपराधिक मामले के तौर पर दर्ज किए जाने चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ़ अल्पसंख्यकों के जीवन पर असर होने का ख़तरा है बल्कि इससे देश की एकता और सद्भाव को भी चोट पहुंचती है. 

पूरी शिकायत यहां पढ़ें- 

 

और पढ़ें – 

CJP Impact: NCM acts on CJP’s complaint against Hate Offender Pravin Togadia

Pravin Togadia’s Hate Speech selling like hot cakes in Madhya Pradesh

हेट स्पीच: गोवा में यति चेतनानंद सरस्वती ने मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ उगला ज़हर

उत्तराखंड में मुसलमान व्यापारियों के पलायन के ख़िलाफ़ CJP ने NCM से गुहार लगाई

CJP complains against 3 shows of Times Now Navbharat