CJP ने मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ आम-अवाम में ज़हर भरने के लिए सुरेश च्वाहणके को आड़े हाथों लिया है. जिसके एवज दर्ज शिकायत में नफ़रती बयान के ख़ास हिस्सों को भी शामिल किया गया है. सकल हिंदू समाज की जानिब से आयोजित सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि मुसलमान औरतों के लिए हिंदू पुरूषों से विवाह करने के अनेक फ़ायदे हैं. इससे न तो 3 तलाक़ का मसला होता है न ही बच्चों के ख़तने की ज़रूरत, सिर्फ़ एक पत्नी होने से ‘हम 4 हमारे 44’ का कोई मामला नहीं पैदा होता है.
सीजेपी हेट स्पीच के उदाहरणों को खोजने और प्रकाश में लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन विषैले विचारों का प्रचार करने वाले कट्टरपंथियों को बेनकाब किया जा सके और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके। हेट स्पीच के खिलाफ हमारे अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सदस्य बनें। हमारी पहल का समर्थन करने के लिए, कृपया अभी दान करें!
लोकेशन- संगमनेर, अहमदनगर, महाराष्ट्र
“सकल हिंदू समाज के जनआक्रोश मोर्चा में नफ़रत के सौदागर सुरेश च्वाहणके ने मुस्लिम समुदाय की ग़लत छवि गढ़ने की कोशिश की और मुसलमान औरतों को हिंदुओं से विवाह करने का प्रस्ताव रखा.’’
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) June 7, 2023
इस सभा से पहले उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए जनता से बड़ी तादाद में सभा में ‘भगवा मोर्चा’ में शामिल होने की अपील भी थी. 4 जून को दिल्ली के लाल क़िले से पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंनें ‘चलो संगमनेर’ के नारे के साथ संगमनेर के इस्लामीकरण पर लगाम लगाने की बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि – ‘संगमनेर के हालात ख़राब हैं क्योंकि संगमनेर पर हरा रंग हावी हो रहा है. मुसलमान लड़कियों के ख़िलाफ़ लव-जेहाद के हथकंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है और हिंदू लोग सड़कों पर डरकर चलते हैं.’
चलो संगमनेर!
संगमनेर का इस्लामीकरण रोकने के लिए।
दिल्ली के लाल क़िले से सुरेश चव्हाणके जी दिया नारा। दिल्ली से भी आयेंगे लोग।
6 जून, सुबह 9 बजे ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में सहभागिता करें। pic.twitter.com/8YcUyV0UEM
— TeamHindu (@TeamHinduOrg) June 4, 2023
जबकि 5 जून को जारी ठीक अगले वीडियो की टाइटल में उन्होंने लिखा कि “किसी भी हाल में संगमनेर का भगवा मोर्चा होगा ही। सरकार से सहयोग अपेक्षित”
इस वीडियो में उन्होंने कहा कि –
“मैनें कुछ WhatsApp forwards देखे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि हमने रैली के लिए पुलिस की इजाज़त नहीं ली है, लेकिन ये एक अफ़वाह है. असल में इस तरह के आयोजनों के लिए हमें किसी तरह की अनुमति की दरकार नहीं होती है. जब वो हमारी बहनों का शोषण करते हैं तो भी वो किसी की इजाज़त नहीं लेते हैं. इसलिए हमें भी इसके ख़िलाफ़ बोलने के लिए किसी की इजाज़त की ज़रूरत नहीं है. ये मोर्चा हर हाल में होकर रहेगा. ” ये दोनों ही वीडियो उनके निजी अकाउंट से जारी किए गए थे.
किसी भी हाल में संगमनेर का भगवा मोर्चा होगा ही। सरकार से सहयोग अपेक्षित @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @DGPMaharashtra @NagarPolice pic.twitter.com/S30j1bapvM
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) June 5, 2023
सुरेश च्वाहणके का नफ़रती मंसूबा सिर्फ़ यहीं पर नहीं रूका बल्कि उन्होंने मुसलमान औरतों के हिंदू जीवनसाथी चुनने को लेकर एक बेबुनियाद दावा भी कर डाला. बेतुका बयान देते हुए उन्होंने कहा- “जबसे मैंने हिंदू पुरुषों से विवाह करने के फ़ायदे बताए हैं, 10 लाख मुसलमान औरतें हिंदू पुरूषों से विवाह कर चुकी हैं.”
CJP ने इस भाषण के सिर्फ़ कुछ टुकड़ों को कटघरे में रखा है, जबकि बयान का बाक़ी का हिस्सा इससे कहीं ज़्यादा ज़हरीली बातों से भरा हुआ है. जनता को उकसाने की इस ग़लीज कोशिश का नतीजा भी जल्द दरपेश आया. इस सभा के बाद हाथ में भगवा झंडे थामे और भगवा टोपियां पहने एक भीड़ ने ‘होटल लकी’ पर धावा बोला. इस दौरान वो ‘जय भवानी….जय शिवाजी’ का नाद कर रहे थे. इसी कड़ी के दूसरे वीडियो में अतिवादी तत्व इस जगह पर लूटपाट करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि एक अन्य तीसरे वीडियो में भीड़ का एक जत्था पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाज़ी कर रहा है, हालांकि उस वीडियो का संगमनेर से नाता रखना अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है.
CJP ने इस सिलसिले में ज़िला और राज्य स्तर पर अधिकारियों से मुलाक़ात करके सुरेश चव्हाणके के ख़िलाफ़ कारवाई की मांग की है. इसी कोशिश में ठोस क़ानूनी क़दम उठाते हुए 6 फ़रवरी, 2023 को CJP ने अहमदनगर SP और महाराष्ट्र पुलिस के DGP कार्यालय में भी शिकायत दायर करते हुए चव्हाणके के इस्लामोफ़ोबिक और नफ़रती बयानों को सामने रखा है जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधने की कोशिश की है.
इसके अलावा श्रीराम संघ द्वारा आयोजित सभा में शिवाजी के नाम पर जनता में हिंसक भावना जगाने के प्रयास को भी CJP ने संजीदगी से लिया है. इस बयान पर प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए उन्होंने 19 मई को श्रीरामपुर के इंस्पेक्टर और अहमदनगर के SP के यहां शिकायत दर्ज की है.
इससे पहले भी CJP ने हरियाणा में रैली में इस्लामोफ़ोबिक बयान के लिए सुरेश च्वाणके की घेराबंदी की थी. सितंबर 4, 2022 को आयोजित इस रैली में भी उन्होंने मुसलमान औरतों को हिंदू पुरूषों से विवाह करने के लाभ गिनाए थे. CJP ने नफ़रती लहर बनाने की इस कोशिश के ख़िलाफ़ भी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) में शिकायत दर्ज की थी.
CJP ने जनवरी 23 और मई 24 की सभा के दौरान सुरेश चव्हाणके के अहमदाबाद और नासिक में जारी नफ़रती बयानों की भी घराबंदी की है. इन बयानों की बुनियाद पर CJP तेज़ कारवाई की मांग को लेकर अडिग है. शिकायत में CJP ने कहा कि – “ये नफ़रती बयान पूर्वाग्रह से ग्रसित बर्ताव हैं, जिससे विभिन्न समूहों में एकता के माहौल को नुक़सान पहुंचता है जनता के बीच अमन-चैन के माहौल में भी ख़लल पड़ता है. इसके अलावा ऐसी खुली धमकियां और नफ़रती बयान लक्षित समूहों को हिंसक कारवाई के लिए ज़्यादा आसान निशाना बनाते हैं. नतीजे में जून 2023 के इस नफ़रती बयान के बाद संगमनेर में ऐसे सांप्रदायिक भाषणों का असर उजागर हुआ है.”
CJP ने दर्ज शिकायत में कहा है कि ऐसे बयान जनता में न सिर्फ़ भेदभाव की खाई चौड़ा करते हैं बल्कि इससे अल्पसंख्यक समुदायों की ज़िंदगी, हालात और उनके लिए बहुसंख्यक समुदयों का नज़रिया भी प्रभावित होता है. इससे देश में मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ डर और नफ़रत का माहौल बनाया जाता है. ये समाजिक सद्भाव पर गहरा ख़तरा हैं.
पूरी शिकायत यहां पढें-
Image Courtesy: Twitter
और पढ़ें-
CJP complains to police against the hate speech of Sudarshan TV’s Editor-in-Chief, Suresh Chavhanke
CJP sends second complaint urging action against Suresh Chavhanke: Srirampur, Maharashtra
Suresh Chavhanke does not tire from spreading hatred and disinformation
उत्तराखंड में मुसलमान व्यापारियों के पलायन के ख़िलाफ़ CJP ने NCM से गुहार लगाई
हेट : गोवा में यति चेतनानंद सरस्वती ने मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ उगला ज़हर