Site icon CJP

रावण को आज़ाद करो

Release Chandrasekhar Azad

भीम आर्मी के संस्थापक और जुझारू युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने दोबारा रासुका लगा दी है. जिस राज्य के मुख्यमंत्री अपने ऊपर लगे केसों को बेशर्मी से हटा रहे हो, वहां एक निर्दोष इंसान को जेल में रखने का एक ही मतलब है – की वे रावण से डरते हैं.

 

YouTube Poster

CJP चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ की आज़ादी की मांग करता है और सबसे यह अपील करता है की इस petition पर sign करें.

पिटीशन पर हस्ताक्षर के लिए यहां क्लिक करें