Site icon CJP

“खेत अधिग्रहित हो गया, मुआवज़ा नहीं मिला। अब चाय बेच के गुज़ारा करतें हैं” : अयोध्या का चाय वाला

Ayodhya ka Chaiwala

शिवम् के दादाजी की फूल और सब्जियों के खेती थी। सारा उत्पाद अयोध्या में ही बिक जाता और परिवार कुशल-मंगल रहता था। परन्तु बाबरी विवाद छिड़ने के बाद, उनके खेत की ज़मीन सरकार ने अधिग्रहित कर ली और शिवम् के अनुसार उन्हें कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया। आज यह नवयुवक चाय बेच कर अपने परिवार का पेट पालता है। सुनिये अयोध्या के चाय वाले की कहानी, उसी की ज़ुबानी।