Site icon CJP

Prime Time With Ravish Kumar | Teesta को ज़मानत न मिलने पर Supreme Court के सवाल

Prime Time With Ravish Kumar – September 1, 2022: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) के मामले में गुजरात (Gujarat) सरकार से जवाब देते नहीं बना. तीस्ता की ज़मानत का विरोध कर रही गुजरात सरकार हर सवाल पर बिखरती नजर आई. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यू यू ललित ने कहा कि क्या हम आंखें बंद कर लें? सुप्रीम कोर्ट की बेंच की तरफ से जिस तरह से सवाल उठ रहे थे, उससे साफ हो रहा था कि तीस्ता के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ है, वह कानून की तमाम हदों को तोड़ कर किया गया है.

The original piece may be viewed here