सावन की मशहूर कांवड़ यात्रा में हर साल की तरह इस साल भी लाखो कांवड़ियों ने पूरे जोश से हरिद्वार का रूख़ किया. जिसके तहत हमेशा की तरह फिर शामली ज़िले में यमुना घाटों पर कांवड़ियों की हिफ़ाज़त के लिए मुसलमान गोताख़ोर तैनात किए गए हैं. बीबीसी हिंदी ने अपनी ख़ास रिपोर्ट में हिंदू-मुसलमान भाईचारे पर रौश्नी डालते हुए मज़हबी एकता की ये नायाब कहानी पेश की है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ हरिद्वार में गौमुख के दर्शन के लिए रवाना कांवड़ मुसाफ़िरों का एक जत्था यमुना के किनारों पर भी रूकता है. यमुना स्नान के दौरान हिंदू भक्तों की हिफ़ाज़त के लिए तैनात स्थानीय मुसलमान गोताख़ोर पिछले 10 साल से उनकी हिफ़ाज़त कर रहे हैं. इन मल्लाहों ने अनेक कांवड़ों की जान बचाकर आपसी प्रेम का नायाब नमूना पेश किया है. शामली ज़िले के इन गोताख़ोरों के लिए मज़हब और इंसानियत एक ही सिक्के को दो पहलू हैं इसलिए इंसानी जान की क़ीमत इनके लिए सबसे ऊपर है. उन्हें ज़िला पंचायत की ओर से इस ड्यूटी के लिए अमूमन 300 से 400 रूपए तक फ़ीस अदा की जाती है लेकिन इंसानियत के लिए जान पर खेल जाने का ये जज़्बा बेशक़ीमती है.
नफ़रत, हिंसा और निराशा के समय में आपसी मेलजोल की सदियों पुरानी विरासत को संजोना बेहद ज़रूरी है. मज़हबी एकता और सद्भाव भारतीय संविधान और धर्मनिरपेक्षता की नींव हैं. भाईचारे की इन नायाब कहानियों के ज़रिए हम नफ़रत के दौर में संघर्ष के हौसले और उम्मीद को ज़िन्दा रखना चाहते है. हमारी #EverydayHarmony मुहिम देश के हर हिस्से से एकता की ख़ूबसूरत कहानियों को सहेजने की कोशिश है. ये कहानियां बताती हैं कि कैसे बिना भेदभाव मेलजोल के साथ रहना, मिल-बांटकर खाना, घर और कारोबार हर जगह एक-दूसरे की परवाह करना हिंदुस्तानी तहज़ीब की सीख है. ये उदाहरण साबित करते हैं कि सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स के भड़काऊ सियासी हथकंड़ों के बावजूद भारतीयों ने प्रेम और एकता को चुना है. आईए! हम साथ मिलकर भारत के रोज़मर्रा के जीवन की इन कहानियों के गवाह बनें और हिंदुस्तान की साझी तहज़ीब और धर्म निरपेक्ष मूल्यों की हिफ़ाज़त करें! नफ़रत और पूर्वाग्रह से लड़ने के सफ़र में हमारे साथी बनें! डोनेट करें–
इस साल की कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र खेवट बिरादरी के इन 25 तैराकों के बारे में बीबीसी से बात करते हुए शामली के ज़िला पंचायत ठेकेदार कहते हैं कि “ये सभी तैराक अपने कार्य में निपुण हैं. इस बार इनकी ड्यूटी 4 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक लगी है. ये लोग अपनी जान की बाज़ी लगाकर कांवड़ियों की हिफ़ाज़त करते हैं.” इस वर्ष तैनात गोताख़ोरों में कॉमर्स ग्रेजुएट दिलशाद अहमद और पॉलीटेक्निक की डिग्री वाले अफ़ज़ाल भी शामिल हैं.
शामली में मौजूद एहतमाल तिमाली गांव के गोताख़ोरों ने अपने हुनर के एवज़ अनगिनत दुआएं बटोरी हैं. हालांकि यमुना घाट के पार भी इनकी लोकप्रियता की धूम है लेकिन इन मुसलमान गोताख़ोरों का कांवड़ यात्रियों को बचाना कई मायनों में हिंदुस्तान की साझी विरासत को बचाने के बराबर है.
IMAGE SOURCE- BBC HINDI
और पढ़िए –
वाराणसी: नौ दिवसीय शान्ति सद्भावना पदयात्रा का शानदार आगाज़
उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक शहर चुनार हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल