Site icon CJP

सुरेश चव्हाणके ने मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए ‘थूक जिहाद’ शब्द गढ़ा

महाराष्ट्र के एक गांव में भाषण देते हुए सुरेश चव्हाणके ने मुसलमानों के व्यापार, मदरसों और मस्जिदों को निशाना बनाया और उनके खिलाफ़ नफ़रत को हवा दी.  

नफ़रती बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सुरेश चव्हाणके ने महारष्ट्र के कोपरगांव में सकल हिंदू समाज की हिंदू हुंकार सभा में एक बार फिर से विवादित बयान देकर हिंदू आबादी को भड़काने की कोशिश की. इस बार मुसलमानों के व्यापार और मुसलमान व्यापारियों के ख़िलाफ़ षडयंत्र को हवा देते हुए उन्होंने ‘थूक जिहाद’ के नाम पर जनता को भड़काने का प्रयास किया. CJP ने 21 जुलाई, 2023 को इस बयान के वीडियो का संज्ञान लिया.

सीजेपी हेट स्पीच के उदाहरणों को खोजने और प्रकाश में लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन विषैले विचारों का प्रचार करने वाले कट्टरपंथियों को बेनकाब किया जा सके और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जा सके। हेट स्पीच के खिलाफ हमारे अभियान के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया सदस्य बनें। हमारी पहल का समर्थन करने के लिए, कृपया अभी दान करें!

इस सभा के दौरान अपने भाषण में सुरेश चव्हाणके ने इस्लाम का मज़ाक उड़ाया और मुसलमानों के ख़िलाफ़ पूर्वाग्रहों को मज़बूत किया. उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद नहीं किया गया तो हिंदू अपने स्पीकर पर दिन में 5 बार “हर हर महादेव” का नारा लगाएंगें. चव्हाणके ने महाराष्ट्र के मदरसों के ख़िलाफ़ भी अनेक बेबुनियाद दावे किए. जनता में मुसलमान अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नफ़रत पैदा करने के लिए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मदरसे मंदिरों को तोड़कर बनाए गए हैं. 

पूरा बयान-    

‘मुसलमान दिन भर में 5 बार नमाज़ के पढ़ने  के दौरान “अल्लाहु अकबर” कहते हैं. जिसका मतलब है कि अल्लाह सबसे महान है लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि अल्लाह महादेव से महान कैसे हो सकता है? हमारे लिए महादेव सबसे महान हैं. अगर ये लोग 5 बार “अल्लाहु अकबर” कहते हैं, तो हम भी अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाएंगे और पांच बार हर हर महादेव कहेंगे.’ 

‘मैं महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दे रहा हूं कि अगर उन्होंने इन लोगों के लाउडस्पीकर पर पाबंदी नहीं लगाई तो हम हर जगह अपना ख़ुद का लाउडस्पीकर लगा लेंगे.’

‘पाकिस्तान में 35,000 मदरसे हैं. जबकि सिर्फ़ अकेले महाराष्ट्र में 72,000 मदरसे हैं. पाकिस्तान के आर्मी जनरल ने कहा है कि इन मदरसों की वजह से पाकिस्तान में आतंकवाद में उछाल आया है और आर्थिक रूप से देश के हालात बिगड़े हैं. अब सोचिए कि अगर सिर्फ़ 35,00 मदरसों के कारण वो ऐसा दावा कर सकते हैं तो फिर महाराष्ट्र में 72,000 मदरसे क्यों चल रहे हैं?’

‘मदरसे में पढ़ाया जाता है कि जो भी ग़ैरमुस्लिम है वो काफ़िर है और उसे मार दिया जाना चाहिए. जो टैक्स आप सरकार को भरते हैं उसी पैसे से इन मदरसों की फंडिंग होती है. आपके टैक्स का पैसा इन मदरसों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है जहां वो मुसलमानों को हिंदुओं की हत्या करने की तालीम दे रहे हैं.’ 

‘हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि भारत में या किसी भी राज्य में मुसलमानों को अल्पसंख्यक के दर्जे पर रोक लगा दी जाए. अगर वो भारत की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हैं तो वो अल्पसंख्यक कैसे हो सकते हैं. हमें अल्पसंख्यक विभाग के दरवाज़ों पर ताला लगा देना चाहिए.’ 

‘कोपरगांव में सब्ज़ी के व्यवसाय पर पहले हिंदू समुदाय का अधिपत्य था. लेकिन अब इसपर किसका हक़ है?’

भीड़ ने जवाब दिया- “मुसलमान” 

‘ये मुसलमान सब्ज़ियों पर अपना थूक लगाने के बाद बेचते हैं. आपकी सब्ज़ियों की पवित्रता अब छीन ली गई है.’ 

‘महाराष्ट्र में सभी मस्जिदें मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद बनाई गई हैं.’ 

इन सभी बयानों के बाद चव्हाणके ने मराठी में एक कविता भी पढ़ी जिसमें भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इस कविता के ज़रिए उन्होंने कहा कि- मुसलमानों को किसी भी काम के लिए दंड नहीं मिलता है जबकि हिंदुओं को क़रीब हर चीज़ के लिए दण्डित किया जाता है. जब दीवाली आती है तो सुप्रीम कोर्ट पटाख़ों पर पाबंदी लगा देती है लेकिन बक़रीद पर वह उन्हें बकरों की क़ुर्बानी करने देते हैं.

(इस भाषण का मराठी से अनुवाद किया गया है.)

पूरा वीडियो यहां देखें- 

 

और पढ़ें-

हेट गोवा में यति चेतनानंद सरस्वती ने मुसलमान समुदाय के ख़िलाफ़ उगला ज़हर

Hate speech by Suresh Chavhanke at god man Dhirendra Shashtri event

Controversial figures, including Suresh Chavhanke, incite discord at MP event with alleged disinformation, divisive rhetoric

FIR filed against Chavhanke at Sangamner for his communal speech, which had resulted in violence and vandalism

CJP complains against Suresh Chavhanke for Sangamner hate speech

Suresh Chavhanke’s speech in Sangamner results in stone pelting post rally?

Another hate speech by Suresh Chavhanke, second complaint by CJP: Srirampur, Maharashtra

Suresh Chavhanke’s hate mongering continues with immunity: Shrirampur, Ahmednagar

FIR against Suresh Chavhanke in Jalgaon, Maharashtra

Defiant of the SC, Suresh Chavhanke, Raja Singh & Hindutva outfits escalate hate to dangerous levels